LIVE PALAMU NEWS DESK : क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी मिली है? अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसिया इस संबंध में जांच में जुट गई है। आरोप है कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कॉमी ने कथित तौर पर ट्रंप को हत्या की धमकी दी है।

क्या है ’86 47′ का अर्थ :- 

इस संबंध में होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि कॉमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। जिसे बाद में डिलीट कर दिया, इस पोस्ट में समुद्री सीपों पर ’86 47′ लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि ’86’ का अर्थ हत्या होता है और ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं।

नोएम ने एक्स पर लिखा, “पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी ने अभी-अभी ट्रंप की हत्या की मांग की है। डीएचएस और सीक्रेट सर्विस इस धमकी की जांच कर रही है और उचित तरीके से जवाब देगी।”

 

जेम्स ने हटाया पोस्ट कहा, हिंसा का करता हूँ विरोध :- 

हालांकि, बाद में जेम्स कॉमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने आज समुद्र तट पर टहलते समय कुछ सीपों की तस्वीर देखी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा कि यह कोई राजनीतिक संदेश है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि कुछ लोग इन नंबरों को हिंसा से जोड़ते हैं। मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई। मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं, इसलिए मैंने पोस्ट हटा ली।”

 

2024 में हुआ था ट्रंप पर हमला :- 

उल्लेखनीय है कि 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था। इस दौरान गोली उनके कान के पास से निकल गई थी और उनके कान में चोट आई थी। इसके साथ ही उन्हें अन्य धमकियां भी मिली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *