LIVE PALAMU NEWS DESK : मंगलवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन रहा। जहां सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने MBBS नामांकन में अनियमितता का मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में एमबीबीएस में नामांकन काफी अनियमितता बरती जाती है।

मेडिकल काउंसलिंग में गड़बड़ी की जाती है। उन्होंने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (J.C.E.C.E.B) पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड काउंसलिंग के दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं करती है।
एनटीए परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी कर बोर्ड को भेज देता है। लेकिन एनडीए के पोर्टल से लिंक नहीं होने के कारण काउंसलिंग में गड़बड़ियां होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड ऐसा जानबूझकर करता है। ताकि कुछ लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके। बाबूलाल ने कहा कि एनटीए पोर्टल से लिंक नहीं होने से छात्र जाति आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य गलत दस्तावेज जमा कर देते हैं।
जिससे दर्जनों छात्र प्रभावित होते हैं। उन्होंने सरकार से झारखंड संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को तत्काल हटाने, काउंसलिंग को रद्द कर फिर से इसे करने और सीबीआई जांच की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं की तो सदन की कार्रवाई बाधित की जाएगी।