लाइव पलामू न्यूज़/गढ़वा: बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने लोन की राशि नहीं चुकाने पर भवनाथपुर बुका निवासी राहुल कुमार सिंह(पिता रमेश सिंह) के घर को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। उक्त कार्रवाई भवनाथपुर सीओ आफताब आलम और पुलिस के नेतृत्व में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार ने की। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि राहुल ने 2015 में ग्रामीण बैंक से बिजनेस लोन के रूप में 15 लाख रुपए लिये थे।
जिसके बदले उन्होंने अपना घर गिरवी रखा था। ऋण स्वीकृति के कुछ समय बाद उनकी सिविल खराब हो गई और उन्हें कई बार ऋण चुकाने की याद दिलाई गई। परन्तु उन्होंने बैंक को राशि वापस नहीं लौटाई। जिसके बाद बैंक ने उन्हें कई नोटिस भी जारी किए। जिनमें घर खाली करने का भी निर्देश शामिल था। लेकिन उन्होंने न तो लोन चुकाया और न ही घर खाली किया।
बैंक ने सीओ और पुलिस की उपस्थिति में मकान को सील कर अपने कब्जे में लिया और इसे नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की। नीलामी से प्राप्त राशि से बैंक अपना लोन चुकाएगा, और बची हुई राशि मकान मालिक के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। कार्रवाई के दौरान झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बुका की शाखा प्रबंधक दिव्या पांडेय, एसआई प्रदीप उरांव, निरंजन शर्मा समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थें।