#livepalamunews.com / गढ़वा : झारखंड के पलामू प्रमंडल ने एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान दर्ज कराई है। गढ़वा जिले के मझिआंव निवासी भारत–तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय को वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध उल्लेखनीय ऑपरेशनल सफलता और जनसंपर्क आधारित रणनीति के लिए सर्वश्रेष्ठ नक्सल विरोधी बटालियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।
कमांडेंट पांडेय के नेतृत्व में 27वीं ITBP बटालियन, जो छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र में तैनात है, ने लगातार साहसिक और प्रभावी अभियानों के जरिए उग्रवाद पर निर्णायक प्रहार किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें ITBP के महानिदेशक प्रवीण कुमार ने वार्षिक बल स्थापना दिवस परेड के अवसर पर उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में यह सम्मान प्रदान किया।
महानिदेशक ने बटालियन की पेशेवर दक्षता, अनुशासन, साहस और निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य इकाइयों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय मूल रूप से गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंचरी गांव के निवासी हैं। वे वर्ष 2003 से ITBP में सेवारत हैं और देश के कई संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे झारखंड, विशेषकर पलामू प्रमंडल में गर्व और उत्साह का माहौल है।
 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *