लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: गुरुवार को हुए भीषण सड़क दुघर्टना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, गढ़वा-रंका सड़क पर लोटो पेट्रोल पंप के समीप एक तेज़ रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खरौंधी थाना क्षेत्र के खरौंधी निवासी 32 वर्षीय रजनीकांत यादव के रूप में हुई है।

वे गढ़वा समाहरणालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी रंका स्वास्थ्य केंद्र में एनएम के पद पर कार्यरत हैं। रोज की तरह वे उन्हें बस में बैठाने के लिए रंका मोड़ गए थे। लेकिन बस छूट जाने के कारण उन्होंने अपनी बाइक से बस का पीछा किया।

पत्नी को बस में बैठाकर वे वापस लौट रहे थे, तभी लोटो पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकअप नाबालिग चला रहा था। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *