लाइव पलामू न्यूज : CID ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। जल्द ही यह रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी। जिसके बाद अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनायेगी। उल्लेखनीय है कि बीते साल 21 और 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गयी थी।

वहीं अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक की घटना परीक्षा से पहले हुई थी, लेकिन इंटरनेट बंद रहने की वजह से यह सामने नहीं आ सका।मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसके बाद सीआईडी ने केस टेक ओवर कर लिया था।
तत्कालीन सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सीआईडी की अधिकारी संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में टीम गठित की थी। फिलहाल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।