लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बुधवार, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर को कामेश्वर अवध इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना और स्वच्छता के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अर्क अरुणिश ,विजय कुमार दुबे, प्रिंसिपल डॉ. संगीता पांडे, तथा अन्य शिक्षकों जैसे एसकेएल दास, मुकेश कुमार सिंह, राजू सिंह, फैजी, चंदा दुबे, अक्षिता, बिंदिया, अंजलि, और अल्का के नेतृत्व में हुआ।
सभी ने उत्साहपूर्वक गिरवर नदी के किनारे और गांधी मैदान में सफाई की, और “स्वच्छ भारत अभियान: हमारा पहले सफाई, फिर पढ़ाई और एक कदम स्वच्छता की ओर” के नारे के साथ जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया। स्वच्छता अभियान के बाद, सभी ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन जाकर रेलवे कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से सफाई का कार्य जारी रखा। इस अवसर पर जनसमुदाय और यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि साफ-सफाई का वातावरण बनाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे हम स्वस्थ रह सकें और हमारा देश विकसित हो सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि “ना गंदगी हम करेंगे, न गंदगी करने देंगे।” इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के महत्व और सामूहिक जिम्मेदारी का अहसास कराया गया। विद्यालय की टीम ने सभी को यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है।
