लाइव पलामू न्यूज़/गढ़वा: मंगलवार को सेल द्वारा संचालित भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान के टाउनशिप में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ। जिसमें भवनाथपुर खदान के आवासीय परिसर और मुख्य सड़क पर स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सेल भवनाथपुर खदान के उप महाप्रबंधक श्याम उज्ज्वल मेद्दा ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और शारीरिक एवं मानसिक स्वच्छता पर जोर दिया।
उप प्रबंधक बुलु दीगल ने सभी को अपने चारों ओर सफाई रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। रैली में सेल के सहायक महाप्रबंधक राजेश जी, उप प्रबंधक बुलु दीगल, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सचदेवा, शिक्षक और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार, सेल के अधीन बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सिन्दुरिया पंचायत के उप मुखिया वैश खान, मुकेश दुबे, सुरेंद्र शाह, डीएवी के प्रवीण कुमार, शिक्षक शौकत अली और संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थें।