चतरा : बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्र के सर्वोच्च ग्रंथ भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने उद्देशिका को सामूहिक रूप से दोहराया और संविधान में निहित आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व—के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि संविधान न केवल शासन का आधार है, बल्कि नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों का पथप्रदर्शक भी है। उन्होंने सभी कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने दायित्वों के निर्वहन में संवैधानिक मूल्यों को सर्वोपरि रखें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।