LIVE PALAMU NEWS DESK : देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है।

सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक चली। इसके बाद शाम छह बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को निर्णायक जीत मिली। उन्हें कुल 452 मत प्राप्त हुए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मतों से संतोष करना पड़ा। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
चुनाव से पहले INDIA गठबंधन ने दावा किया था कि उनके उम्मीदवार को 315 वोट मिलेंगे। लेकिन नतीजे सिर्फ 300 पर रुक गए। इसका सीधा अर्थ हुआ कि करीब 14–15 विपक्षी सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की।