लातेहार : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार अन्तर्गत जिला नियोजन -सह-जिला कौशल कार्यालय, लातेहार द्वारा रोजगार आपके द्वार के तहत 12 दिसंबर, शुक्रवार को एक दिवसीय जिला खेल स्टेडियम, लातेहार परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला – 2025 का आयोजन किया जा रहा है।


इस रोजगार मेला मेें झारखण्ड राज्य के एवं राज्य के बाहर के निजी कम्पनी/प्रतिष्ठान/स्थानीय स्तर के कम्पनियों को मिला कर कुल 27 कम्पनियाँ इस मेले में भाग ले रही है। जिनके द्वारा हेल्थ, इन्सुरेन्स, कन्सट्रक्सन, माईनिंग, सर्विस सेक्टर इत्यादियों में विभिन्न पदों हेतु रिक्तियों के साथ कम्पनियाँ उपस्थित होंगी। इन कम्पनियों के द्वारा वेतन रू0 8000 से लेकर रू0 29000 तक के वेतन मान वाले पदों के साथ कुल 4196 पदों पर जाॅब आफर किया जायेगी।

इस रोजगार मेला में असिस्टेंट मैनेजर/ब्रांच मैनेजर/मार्केटिंग एक्सक्युटिव/डिस्टिक काॅर्डिनेटर एकाउंटेंट/मैकनिक इंजिनियरिंग/मांईस मैनेजर/नर्स/सिक्युरिटी गार्ड/इलेक्ट्रिसियन इत्यादि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
इस रोजगार मेला में मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत संचालित आवासीय एवं गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण हेतु युवक/युवतियों का मोबलाईजेसन भी किया जायेगा, जो कौशल प्रशिक्षण पाकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा।

रोजगार मेला में भाग लेने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-

1.झारखण्ड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित नियोजन कार्ड।

2. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कागजातों की छाया प्रति। 3. दो काॅपी फोटो

4. आधार कार्ड की छाया प्रति

5. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र

6. जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति

7. बायोडाटा की दो काॅपी

जिला नियोजन-सह-जिला कौशल पदाधिकारी  संतोष कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है एवं उनके द्वारा तमाम युवक/युवतियों से अपील की गयी है कि इस रोजगार मेला में सभी तरह के योग्यता वाले युवक/युवतियों को लिए रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान की जा रही है जिसमें युवक/युवतियाँ रोजगार पाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *