DEATH BY LIGHTNING : मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव से बिहार में भारी तबाही मची है। राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं रबी फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बेगूसराय और दरभंगा जिले में कुल दस लोगों की जान चली गयी है।

ये जिले हुए प्रभावित : 

बताया जा रहा है कि वज्रपात के कारण बेगूसराय व दरभंगा में पांच-पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा व समस्तीपुर में दो-दो और लखीसराय व गया में एक-एक मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *