लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहलिया गांव से विगत 22 दिनों से लापता 14 वर्षीय हर्ष का शव पुलिस ने से एक किलोमीटर दूर हदहदवा नाला के पहाड़ी के पास से बरामद किया है। वह बीते 27 जनवरी से गायब था। पैर का हिस्सा एवं कपड़े से शव की पहचान की गयी। पैर का हिस्सा एवं खोपड़ी केवल मिली है। मौके से एक टांगी भी मिली है। धड़ से कमर का हिस्सा गायब है।

जैकेट, पेंट एवं पैर से बच्चे की पहचान की गयी। सूचना मिलने पर एसएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स ले जाया जाएगा। क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पाटन-पदमा मुख्य पथ को जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं एवं आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे एवं विशेष टीम गठित कर घटना का उदभेदन करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
दरअसल, बुधवार को गांव की एक महिला हदहदवा नाला के पहाड़ी की तरह गयी थी। उसने एक बच्चे का शव क्षत विक्षत देखा। इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे एवं जैकेट, पेंट एवं पैर से बच्चे की पहचान की। शव की शिनाख्त होते ही परिजन चितकार मारकर रोने बिलखने लगे।
क्या है मामला:-
दरअसल, हर्ष 27 जनवरी की शाम को शौच की बात कहकर घर से बाहर निकला था। जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था। परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन आज बुधवार सुबह उनका शव क्षत विक्षप्त अवस्था में बरामद हुआ है।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व थाना प्रभारी कमल कुमार पांडेय पीड़ित परिजनों से मिले थें। मृत नाबालिग के पिता अभिमन्यु प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि उनका पुत्र 27 जनवरी को घर से शाम चार पांच बजे के बीच शौच करके आधे घंटे में लौटने की बात कहकर निकला था। मृतक के पिता का कहना था कि अपहरणकर्ताओं ने आखड़ा टोला के पास उसके पुत्र को किडनैप कर लिया था। आशंका जतायी जा रही है कि उन्हीं लोगों ने उन्हें मौत के घाट उतार कर फेंक दिया होगा।