मेदिनीनगर : बुधवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार में आये लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने आवेदन देकर उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनकर उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी मामलों पर 15 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जनता दरबार में तरहसी के चैता से आये संतोष कुमार पासवान ने बताया कि उनके पिता के देहांत के पश्चात 2015 में अनुकंपा के आधार पर उन्हें नियुक्ति मिली थी। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के समय उनकी जन्मतिथि 10 अप्रैल 1995 अंकित है जो कि सही भी है लेकिन कार्यालय द्वारा उनकी जन्मतिथि 11 फरवरी 1992 कर दिया गया जो कि गलत है। इस कारण उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। ऐसे में 2016 से लेकर अबतक वेतन बंद है। जिसके कारण परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।
आज के जनता दरबार में मुख्यरूप से ज़मीन अतिक्रमण, जमीन अधिग्रहण,राशन कार्ड से जुड़े मामले,दाखिल-खारिज़ नहीं होने, ज़मीन कब्ज़ा करने, ट्रांसफर से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करने के निर्देश दिये।