मेदिनीनगर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा।पब्लिक की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही।

जनता दरबार में पाटन अंचल से आये निरंजन प्रसाद ने पाटन सीओ द्वारा अपने ज़मीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह पिपराटाँड़ से आये राकेश दुबे ने भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत दीप बोरिंग दिये जाने का अनुरोध किया।
इसी क्रम में पड़वा के ग्राम छेछौरी से आये कई ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाये जा रहे सड़क को तय नक्शा के विपरीत बनाने को लेकर शिकायत किया साथ ही कई रैयतों के प्लाट में बन रहे सड़क का मुआवजा भी नहीं देने का आरोप लगाया।सभी ने डीसी को आवेदन देकर रैयती प्लॉट में निर्माणधीन सड़क का मुआवजा राशि भुगतान करने का अनुरोध किया।
हुसैनाबाद से सेवानिवृत्ति प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने डीसी को आवेदन देकर अपना पेंशन,ग्रेच्युटी,अर्जित अवकाश,सहित अन्य लाभ नहीं दिये जाने की शिकायत की।चैनपुर से आये प्रदीप कुमार सोनी ने चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा पंचायत में अबुआ आवास में घोर अनिमियता बरतने जाने की शिकायत की।
उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद,सार्वजनिक रास्ता रोकने,अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने,दाखिल खारिज,राजस्व,स्वास्थ्य विभाग,आपूर्ति,पेयजल, शिक्षा,कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये।
एक विभाग से जुड़ी लगातार आ रही थी शिकायत,डीसी ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी का किया गठन
जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष एक विभाग से जुड़ी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी।इसे लेकर डीसी ने उस विभाग के कार्यों के विस्तृत जांच हेतु चार सदस्यीय जांच कमिटी गठित किया है।यह कमिटी के सदस्य संबंधित विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विभिन्न पहलुओं को जांच करेगी।