मेदिनीनगर : शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्राप्त आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक में कुल 09 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें 03 मामलों को सर्वसम्मति से अनुशंसित किया गया। वहीं शेष 06 मामलों में आवश्यक एवं वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण संबंधित कार्यालय प्रधान को अगली बैठक के पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुकंपा से जुड़े मामलों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र आवेदकों को समय पर लाभ मिल सके।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।