LIVE PALAMU NEWS DESK : जानलेवा कफ सीरप की खरीद-बिक्री मामले में ED झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात के 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई छापेमारी में रांची के शैली ट्रेडर्स को भी शामिल किया गया है।

झारखंड में इस जानलेवा कफ सीरप का कोरोबार शैली ट्रेडर्स के माध्यम से होता है। ईडी जानलेवा कफ सीरप मामले में लखनऊ, बनारस, जौनपुर, सहारणपुर, अहमदाबाद और राॅंची के कुल 25 ठिकानों पर छापा मार रही है। ईडी ने छापेमारी के दायरे ने जानलेवा कफ सीरप की खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारियों के अलावा CA विष्णु अग्रवाल को भी शामिल किया है।
ED की टीम झारखंड के व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और उसके आवास पर छापा मार रही है। बताया जाता है कि रांची के शैली ट्रेडर्स द्वारा जानलेवा कफ सीरप का सालाना कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक का है।