गढ़वा : गढ़वा-1 (ओल्ड) पावर हाउस से संचालित सभी शहरी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति रविवार को पाँच घंटे बाधित रहेगी। विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

कनीय अभियंता कमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में 11 केवी के चारों शहरी फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। प्रभावित फीडरों में सहीजना फीडर, सर्किट हाउस फीडर, वॉटरवेज फीडर और गढ़वा-2 (टाउन-2) फीडर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे, ताकि त्योहार के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सके। विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सहयोग करें और अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।