LIVE PALAMU NEWS DESK : मुबंई एयरपोर्ट पर कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद या दिल्ली एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिये फ्लाइट में ‘ह्यूमन बम’ की धमकी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।

इधर मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट्स, बम निरोधक दल और इमरजेंसी टीमें मौके पर तैनात हैं। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर एहतियात अपनाया जा रहा है।
दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट जैसे ही कुवैत से रवाना हुई, एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिये फ्लाइट में ‘ह्यूमन बम’ की धमकी मिली। जिसके बाद एहतियातन विमान को सीधे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। फिलहाल यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।