LIVE PALAMU NEWS DESK : राँची पुलिस ने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। दरअसल, नामकुम थाना क्षेत्र के अरुनुमा टेक्निकल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड सेंटर (चुटिया) में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अनीश कुमार बिहार के गया जिले के निवासी के रूप में हुई है।

दरअसल, परीक्षा के प्रथम पाली के दौरान सेंटर स्टाफ द्वारा अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्टाफ को अनीश कुमार पर संदेह हुआ। दस्तावेजों की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि अनीश कुमार, जो परीक्षा देने आया था, वह वास्तविक अभ्यर्थी नहीं था। पूछताछ के दौरान आरोपी अनीश ने अपनी गलती मान ली और खुलासा किया कि वह अपने रिश्ते में जीजा के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था।
सेंटर संचालक ने तत्काल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी को थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।