लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: गुरूवार को रमकंडा अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह उदयपुर पंचायत के मुखिया पति राजकिशोर यादव के खिलाफ रमकंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में सी- विजिल एप्प पर शिकायत के आलोक में एफएसटी टीम की जांच में पुष्टि हुई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, बुधवार को रमकंडा के सबाने मोड़ पर महिलाओं को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना अंकित थैले में साड़ी वितरित किया जा रहा था। मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत वाला सी-विजिल एप्प पर तस्वीर, वीडियो अपलोड कर शिकायत की गई। जिसके बाद तत्काल एफएसटी की टीम में शामिल रमकंडा सीओ अनिल रविदास ने मामले की जांच की।
वहीं अपलोड वीडियो में शामिल महिलाओं से पूछताछ करने पर महिलाओं ने सीओ को बताया कि उक्त झोला व साड़ी उदयपुर के मुखिया पति ने दिया है। जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वितरण करने वाले उदयपुर के मुखिया पति राजकिशोर यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
