मेदिनीनगर : पांकी रोड़ स्थित आशी केयर अस्पताल में 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को एक बार फिर निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसमें पलामू प्रमण्डल के एकमात्र न्यूरो सर्जन डॉ रविश कुमार सिन्हा अपनी सेवा देंगे।

इस शिविर मुख्य रूप से सर में गंभीर चोट, लकवा, ब्रेन स्ट्रोक, मिर्गी, माइग्रेन, मस्तिष्क में रक्त का थक्का के जमा हो जाना, शरीर मे कंपन तथा मस्तिष्क के जुड़े सभी तरह के रोग के लिए परामर्श दिया जाएगा। निःशुल्क परामर्श देने के लिए डॉक्टर रविश कुमार सिन्हा आशी केयर अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले सके : मनीष तिवारी

आशी अस्पताल के निदेशक मनीष तिवारी ने बताया कि आशी केयर अस्पताल ने फिर से जनसेवा की भावना के उद्देश्य ये शिविर लगाया है। यही कारण है ये निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले सके और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। कोई गंभीर बीमारी न हो उससे पहले ही उसका समुचित इलाज हो सके। उन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएँ, ऐसा मौक़ा बार बार नहीं मिलता है।

उप निदेशक अमितेश पाण्डेय जी ने बताया कि इस तरह के शिविर हमारे संस्थान में हमेशा लगते रहते है ताकि निर्धन और जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क परामर्श मिलता रहे। अतः आप सभी से आग्रह है कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *