लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सोमवार को मेदिनीनगर सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह, उप प्रमुख शीतल सिंह, पंसस अजीत सिंह, राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ के अध्यक्ष उपाध्याय सिंह, सुरेंद्र सिंह चेरो, उप मुखिया प्रमोद राम, ब्लॉक नाजीर सुनील कुमार, शिक्षक रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में आवेदन जमा करने को लेकर लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शिविर में लाभुकों ने वृद्धा पेंशन, अबुआ आवास, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, पशुपालन विभाग से बकरी पालन, सुकर पालन, मईयां सम्मान योजना को लेकर, राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधित आवेदन जमा किये। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग समेत 12 स्टॉल लगाये गये थें। स्टॉल के माध्यम से लाभूकों के आवेदन प्राप्त किये गये। जमा आवेदन को ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
मौके पर उप प्रमुख शीतल सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाना उद्देश्य है। लोग शिविर में आकर जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। वहीं कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर से लाभुकों को परेशानी दूर होगी। कार्यालय का चक्कर लगाने से लाभूक बचेेंगे। शिविर में ही सभी योजनाओं का लाभ एक साथ लोगों को मिल रहा है। शिविर में स्टॉल के माध्यम से कुल आठ सौ आवेदन जमा लिये गये।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्योति रानी, शोभा कुमारी देवी, पंकज कुमार, कंचन कुमारी, आपरेटर जितेंद्र कुमार, संदीप, अरमान, नोडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, प्रभाकर, लीना अग्रवाल,अनामिका, वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह चेरो, कमलेश सिंह समेत काफी संख्या में लाभूक उपस्थित थें।