लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: गुरुवार, शिक्षक दिवस के अवसर पर डेडिकेटेड प्रीमियर स्कूल में एक भव्य और यादगार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत दीप जलाकर और  राधाकृष्णन के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने से हुई। इसके बाद शिक्षकों को उनके सम्मान में केक काटने की रस्म अदा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शाश्वत तिवारी, रिशिका रंजन ने कार्यक्रम का परिचय दिया और विभिन्न प्रस्तुतियों की रूपरेखा साझा की। विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा। मानस्वी (कक्षा XI), अद्विका और ग्रुप (कक्षा III), प्रत्युष राज और यश राज, अराध्या और राचिका, संजना और शाम्भवी डांस परफॉर्मेंस दिया। मौके पर प्राचार्या डॉ. श्वेता कुमारी ने शिक्षकों की सराहना करते हुए उनके समर्पण और मेहनत की प्रशंसा की।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण ही छात्रों के भविष्य को आकार देती है। उन्होंने शिक्षकों के अद्वितीय योगदान की सराहना की और उनके अथक प्रयासों को मान्यता दी। वहीं गान प्रदर्शन में आद्विक, अक्षी सिंह (कक्षा VII), मानस्वी और श्रेया शोल ने भाग लिया। भाषण में संभवी (कक्षा VIII), अध्यक्ष महोदय, प्रिंसिपल इन-चार्ज, हिंदी भाषण: हर्ष दुबे (कक्षा XI) ने भाग लिया। वहीं मिमिक्री में यश मिश्रा, उत्सव कुमार, प्रतीयुष राज, रिषव तिवारी, संभवी त्रिवेदी, शाश्वत तिवारी, अद्विका और ग्रुप, आदित्य गौतम ने भाग लिया।

 

इसके साथ ही विभिन्न खेल जैसे ‘गेस द सॉन्ग/डायलॉग’, ‘पास द बॉल’, और ‘ब्लाइंड फोल्ड गेम’ ने भी समारोह में आनंद और उत्साह का संचार किया। समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण और उपहार वितरण समारोह हुआ, जिसमें छात्रों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम कुमार द्वारा किया गया और सभी ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *