मेदिनीनगर : बुधवार को डेडिकेटेड प्रीमियर स्कूल में शानदार एवं उत्साहपूर्ण ग्रैंड इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रभारी प्राचार्या डॉक्टर श्वेता कुमारी, उप -प्राचार्या नीलिमा मिश्रा, सी .ओ. ओ .श्री एस. के .एल. दास, कोऑर्डिनेटर हरेंद्र नाथ एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि विनय मैहता को विद्यालय की प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों को कला एवं संस्कृति के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय द्वारा दिए जा रहे अवसरों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्कूल की प्रभारी प्राचार्या डॉ श्वेता कुमारी ने भी अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर प्रयास करने और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता को दो वर्गों — जूनियर एवं सीनियर समूह — में विभाजित किया गया था।

दोनों समूहों में सोलो और समूह नृत्य की प्रस्तुतियाँ हुईं। सभी प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भारतीय एवं पाश्चात्य नृत्य शैलियों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

छात्र-छात्राओं के उत्साह, तालमेल और अभियनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। निर्णायकों के लिए परिणाम घोषित करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि सभी प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों ने अपनी श्रेष्ठ कला का प्रदर्शन किया।

जूनियर वर्ग से सोलो में
प्रथम स्थान _नूरी परवीन
द्वितीय स्थान _प्रत्यक्ष कुमार, ऋषिका कुमारी, और श्रेया भारती ने हासिल किया।

सीनियर वर्ग से सोलो में
प्रथम स्थान _सृष्टि कुमारी,
द्वितीय स्थान _अस्मित सम्राट
तृतीय स्थान_अनुष्का वर्मा ने हासील किया।

सीनियर एवं जूनियर समूह डांस कंपटीशन में आइंस्टीन हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया।

सीनियर समूह डांस कंपटीशन में क्यूरी हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

जूनियर समूह डांस कंपटीशन में न्यूटन हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ आगे भी विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होती रहेंगी। मंच का सफल संचालन स्कूल के शैक्षणिक प्रभारी निशिकांत पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *