मेदिनीनगर: डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम आज उत्साह और उल्लास के बीच घोषित किया गया। परिणाम घोषणा के दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की मौजूदगी ने पूरे माहौल को शिक्षा और उपलब्धियों के रंग में रंग दिया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्वेता कुमारी ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी की, जिसका परिणाम शानदार रहा। उन्होंने कहा कि “हमारे छात्र न केवल पढ़ाई में, बल्कि अनुशासन, संस्कार और सर्वांगीण विकास में भी अग्रणी हैं।”
इस वर्ष अधिकतर विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कई छात्रों ने सभी विषयों में उच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं, जिन छात्रों को अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है, उनके लिए विद्यालय प्रबंधन ने विशेष कक्षाओं की व्यवस्था करने की घोषणा की है ताकि वे आगामी परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को निरंतर मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अभिभावकों से भी बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया गया।
परिणाम घोषणा के दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरों पर सफलता की खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की ओर से एक खास संदेश भी दिया गया — “बच्चे जितना हो सके, मोबाइल फोन से दूर रहें और अपना ध्यान पढ़ाई व आत्मविकास पर केंद्रित करें।”