मेदिनीनगर : विदित हो कि बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान का संचालन हो रहा था। जिसे लेकर तमाम मुहल्लेवासियों ने मुहिम छेड़ रखी थी। जिसके बाद आज बेलवाटिका चौक स्थित शराब दुकान का स्थानांतरण स्टेशन रोड में हो गया। इस खबर से पूरे मुहल्लेवासियों में अपार हर्ष है। मुहल्लेवासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, गले लगकर बधाई दी। बेलवाटिका वासियों ने सर्वप्रथम वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया, इसे स्थानांतरण कराने के लिए टीम ने उनको भी ज्ञापन दिया था।

बता दें कि संजू सिंह की अध्यक्षता में इस मुहिम की शुरूआत हुई थी,जिसमें आगे लोग जुड़ते गए। महिला टीम का नेतृत्व करते हुए समाजसेवी, वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कमान संभाली और मंजू चंद्रा, कृष्ण प्रिया अग्रवाल, रागिनी वर्मा, अंकिता वर्मा , संध्या अग्रवाल, अर्चना कुमारी, सुषमा अग्रवाल, कौसर प्रवीण, रिया वर्मा, निकीता जी, के साथ मिलकर उपायुक्त महोदया,उप विकास आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक और उत्पाद निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस दुकान को अविलंब स्थानांतरित करने की मांग की।
इस मुहिम को सफल बनाने में प्रदीप सिंह, बबलू चावला, ललन जी,गुंजन अग्रवाल, ओमप्रकाश मेहता, विवेक वर्मा, तजींदर सिंह, विरेंद्र स्वर्णकार, रवि स्वर्णकार, रोहित चौधरी,लड्डू खान,राजेश कुमार सोनी,और नवयुवक संघ बेलवाटिका के लोगों का विशेष योगदान रहा।सभी मुल्लेवासियों ने आज आभार कार्यक्रम रखकर वित्त मंत्री, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक और तमाम मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दे पर तमाम मुहल्ले वासी हमेशा एकजुट हैं।