High level meeting after ceasefire:  शनिवार की शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पीएम मोदी से मिलने तीनों सेनाओं के चीफ पहुंचे। पीएम आवास में हो रही इस मीटिंग में CDS अनिल चौहान और NDA अजीत डोवाल भी शामिल हुए।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं,इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की पुष्टि करते हुए कहा, पाक DGMO ने भारतीय DGMO को 3.35 मिनट पर फोन किया। जिसके बाद आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया।

पाकिस्तान की ओर से भारत से संपर्क करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन गयी है। इसमें कोई पूर्व-शर्त या बाद की शर्तें नहीं हैं। सिंधु जल संधि स्थगित है और अन्य सभी उपाय स्थगित हैं।

आतंकवाद पर भारत का नजरिया वही है, जो पहले था। 12 मई को दोनों देशों के बीच DGMO लेवल की बातचीत होगी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बताते चलें कि सीजफायर के पूर्व भारत ने निर्णय लिया था कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानते हुए जवाब भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *