लाइव पलामू न्यूज: यूं तो बरसात का मौसम लोगों को काफी पसंद होता है। लेकिन ये मौसम अपने साथ बहुत सारी समस्याएं भी लेकर आता है। इस मौसम में धूप कम निकलने के कारण लोग एसपीएफ यूज नहीं करते। उन्हें लगता है कि तेज धूप नहीं है तो इसकी क्या आवश्यकता। उन्हें टैनिंग की नहीं होगी, लेकिन लेकिन रुकिए मानसून में भी धूप की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती है। जिससे टैनिंग की समस्या होती है।

मानसून में अक्सर उमस भरी गर्मी होती है। जिससे स्किन को काफी नुकसान होता है और यह टैनिंग को बढ़ावा देती है। इतना ही नहीं उमस की वजह से शरीर से पसीना आने लगता है, जिससे स्किन ठीक से सांस नहीं ले पाती है और टैनिंग की समस्या में बढ़ोतरी होती है। इतना ही नहीं बारिश भी स्किन को नुकसान पहुंचाती है। इससे भी टैनिंग का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। चलिए कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जिससे कि टैनिंग से छुटकारा मिल सकता है।

दही हल्दी:-
दही और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। दही हल्दी के पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ओट्स और दही स्क्रब :-
ओट्स और दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें।

टमाटर, खीरा, एलोवेरा:-
टमाटर का रस, खीरे का रस और एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर टैनिंग हटाया जा सकता है।‌

इसके अलावा बरसात के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और ढीले कपड़े पहनेऔर अपने चेहरे को ढक कर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *