लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा : सोमवार को जिला मुख्यालय गढ़वा के मेन रोड स्थित जवाहर भोजनालय के पास दिनदहाड़े दो अज्ञात लुटेरों ने एक राहगीर से 2.5 लाख रुपये लूट लिए। लेकिन पीड़ित ने साहस दिखाते हुए उनमें से एक लुटेरे को पकड़ लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लुटेरे की जमकर धुनाई की और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई।

क्या है मामला :-

दरअसल, पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा निवासी दिलीप चौधरी छत्तीसगढ़ जाने के लिए गढ़वा आए थें। इसी क्रम में वह रंका मोड़ के पास टेंपो से उतरे और बस स्टैंड की ओर पैदल जाने लगे। अचानक जवाहर भोजनालय के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और उनसे मोबाइल मांगा। दिलीप ने जैसे ही मोबाइल उन्हें दिया, दोनों लुटेरों ने उनके गले में टंगे बैग को रुपये समेत झपट लिया और मोटरसाइकिल तेज भगाने लगे।

घटना के बाद दिलीप ने दिलेरी दिखाते हुए लुटेरों की बाइक के पिछले हिस्से को पकड़ लिया। लुटेरे बाइक की गति बढ़ाने लगे, जिससे दिलीप नीचे गिर गए, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं छोड़ा। कुछ दूर तक घसीटे जाने के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इसी दौरान एक लुटेरा मौके से फरार हो गया, लेकिन दिलीप ने दूसरे लुटेरे को धर दबोचा।

वहीं मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने पकड़े गए लुटेरे को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया। फरार लुटेरे की तलाश जारी है। अब तक पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *