चतरा : चतरा प्रखंड अंतर्गत देवरिया ग्राम में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, चतरा के बैनर तले हस्तशिल्प विकास योजना के अंतर्गत चतरा भद्राकाली वुड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित वुड क्राफ्ट लघु उत्पादन इकाई के शिल्पकारों के कौशल विकास हेतु 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि जिला उद्यमी समन्वयक, चतरा श्री हेमंत केसरी, क्लस्टर के सचिव रामसेवक राणा एवं प्रशिक्षण एजेंसी CCDS, रांची के प्रतिनिधि मोहम्मद अब्दुल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर जिला उद्यमी समन्वयक हेमंत केसरी ने शिल्पकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल उन्नयन एवं आधुनिक विपणन रणनीतियाँ शिल्प उत्पादों को बाजार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने चयनित 30 हस्तशिल्पकारों को आधुनिक मार्केटिंग पद्धतियों, इकाई संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारियों तथा प्रशिक्षण के महत्व से अवगत कराया।

बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा काष्ठ कला (वुड क्राफ्ट) से संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने एवं भविष्य में उत्पादन कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा टूल किट उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम में क्लस्टर के लगभग 50 हस्तशिल्पकार, प्रखंड उद्यमी समन्वयक चतरा शिशुपाल सिंह, कान्हाचट्टी अरविंद कुमार, लावालोंग उमेश कुमार, पत्थलगड़ा से राहुल कुमार सहित क्लस्टर के अन्य सदस्यगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *