लाइव पलामू न्यूज: मौजूदा समय में सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते ही है। कभी ऐसा हो जाता है कि ऑर्डर कुछ किया और डिलिवर कुछ और हो गया। अब ताज़ा मामला है ब्लिंकिट से शॉपिंग का। जहां एक पुरुष ने ऑर्डर किया पुरुष अंडरवियर। लेकिन उसे ब्लिंकिट ने भेज दी बिकिनी।अब ग्राहक ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की। जिसके बाद पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंसी का तड़का लगा दिया।
ग्राहक ने X पर लिखा, “नमस्ते @letsblinkit, यह क्या है? मैंने पुरुष अंडरवियर का ऑर्डर दिया था और आप ने मुझे बिकिनी भेज दी। अब इसे वापस कैसे करूं? मैंने आपकी हेल्प सेंटर को रिपोर्ट की है, लेकिन न तो रिटर्न हुआ है और न ही रिफंड मिला है।”
इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “इस समस्या का समाधान सेक्स चेंज ऑपरेशन से हो सकता है।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “1 अंडरवियर के बदले 3 बिकिनी मिलीं, ये तो फायदे का सौदा है।” वहीं इस घटना ने ब्लिंकिट की सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।