LIVE PALAMU NEWS DESK : राज्य के सरकारी स्कूलों में आठवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा इस बार (2025-26) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी और 31 मार्च 2026 से पहले परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

आगामी वर्षों (2026-27) में यह जिम्मेदारी JCERT (झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) को सौंपी जाएगी, जो 2027 से बदले हुए पैटर्न के अनुसार परीक्षा आयोजित करेगा। इधर, कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों की परीक्षा 16 दिसंबर से प्रस्तावित है।
विकास आयुक्त के साथ सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जैक अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन नए पैटर्न को लागू करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। उन्होंने कहा कि 2018 के निर्देश के अनुसार फिलहाल परीक्षा ओएमआर पैटर्न पर ही ली जा सकती है। इसके आधार पर इस बार जैक को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी गई।