गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल एवं देखरेख में संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान गुरुवार, 17 वें दिन भी जारी रहा। इस क्रम में अनुमंडल की दो एससी-एसटी बहुल बस्तियों में पहुँचकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को गर्माहटें और राहतें प्रदान की गईं।

दो एसटी एससी बहुल बस्तियों में बांटी गई मुस्कुराहटें :

अभियान के तहत गढ़वा प्रखंड की उडसुगी पंचायत की उराँव बहुल बस्ती करौंदा टोला तथा मेराल प्रखंड की करकोमा पंचायत अंतर्गत एससी बहुल बस्ती रिज़र्व टोला में संचालित किया गया। दोनों स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर कुल मिलाकर लगभग 500 ऊनी एवं गर्म वस्त्र वितरित किए गए।

वितरण के दौरान बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोजे सहित अन्य आवश्यक ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। ठंड के इस मौसम में तत्काल राहत पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया।

प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयास का उदाहरण है अभियान : एसडीएम

सदर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह अभियान प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयास का उदाहरण है। हमारा सामूहिक उद्देश्य है कि इस सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद परिवार उपेक्षित न रहे और हर चेहरे तक मानवीय संवेदना की गर्माहट पहुँचे। उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी इस पुनीत कार्य में स्वैच्छिक सहभागिता निभाने की अपील की।

इस दौरान मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, साबिर वस्त्रालय के प्रोपराइटर साबिर अंसारी, रविंद्र पासवान, कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, रमेश प्रसाद आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *