माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ापहाड़ में बिहार का लीडरशिप खत्म हो गया है. लातेहार के महुआडांड़ में एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में सुरक्षबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया है. मनीष यादव बिहार के गया के छकरबंधा का रहने वाला था.बूढ़ापहाड़ में मनीष यादव बिहार के इलाके का अंतिम टॉप कमांडर था. मनीष यादव बूढ़ा पहाड़ में पिछले एक दशक से सक्रिय रहा है. माओवादियों के दस्ते में मनीष यादव साधारण कैडर था, लेकिन धीरे-धीरे वह माओवादियों का सबजोनल कमांडर बन गया था. जिस इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, उसी इलाके में मनीष का ससुराल भी है.