लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सोमवार को सांसद बीडी राम की अध्यक्षता में ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिले मे आम लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न केंद्र एवम् राज़्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। ज़लज़ीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल सहित अन्य योजनाओं की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान पिछली बैठक में दिए गए निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गई।

बैठक मे मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, पीएम फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा की गई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किया।

भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन लेकर अधिकाधिक लोगों को तालाब देने हेतु आदेशित किया। वहीं सांसद श्री राम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभुकों को आवास निर्माण हेतु अब 2 लाख रूपये मिलेगा। जिसके तहत विभिन्न प्रखंडो को आवश्यकता अनुसार बजट दिया जा चूका है। संबंधित पदाधिकारियों को आवास निर्माण द्रुत गति से कराने हेतु सांसद श्री राम ने आदेशित किया।

बैठक में समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कमियों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया जिस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। पलामू में प्रतिवर्ष घट रहे लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी महिलाओं के उत्थान हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध मे और अधिक प्रचार -प्रसार करने हेतु आदेश दिया, ताकि भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जा सके। सदर अस्पताल की गंदगी एवं मरीजों को मिल रहे अगुणवत्ता पूर्ण भोजन पर भी उन्होंने सवाल उठाया।

जिस पर जेएसएलपीएस के महिलाओं को दीदी कैंटीन योजना के तहत कैंटीन चलाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। सांसद ने सदर अस्पताल में लग रहे वाहन पार्किंग चार्ज को हटाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि परिजन आपातकाल में अपने मरीज को लेकर पहुंचते हैं परंतु पार्किंग वाले वहां तुरंत पैसा मांगने पहुंच जाते हैं। ऐसे में परिजन पहले पार्किंग पर्ची कटवा आएंगे या मरीज को भर्ती करवाएंगे। जिस पर पार्किंग शुल्क दो घंटे बाद लेने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित किया गया।

 

मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त पलामू  शशिरंजन, पुलिस अधीक्षक पलामू रेशमा रेमसेन, डालटनगंज विधायक अलोक चौरसिया, पांकी विधायक  शशिभूषण मेहता, विधायक प्रतिनिधि गण, विभिन्न प्रखंडो के प्रमुखगण एवं संबंधित विभिन्न विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *