मेदिनीनगर : पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने लेस्लीगंज के नए थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय को बुके एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से क्षेत्र की समस्याएं साझा की। जिस पर थाना प्रभारी ने हर हाल में क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था का संचालन बेहतर ढंग से करने हेतु आश्वास्त किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति थाना आकर अपनी समस्या रख सकता है। न्यायिक प्रक्रिया अनुरुप उसका समाधान किया जाएगा।