लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने बुधवार को नर्स (प्रीति) हत्याकांड के आरोपित पंकज कुमार निराला (मृतका का पति) को छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

क्या है मामला:-
दरअसल, 9 मई को एमएमसीएच की नर्स प्रीति कुमारी को जहरीला पदार्थ खाने के कारण गंभीर हालत में एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वह मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना रोड नंबर एक में किराये के मकान में रहती थी। जिसके बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में उसके पति, सास, ससुर सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

लंबे समय से उसका पति फरार चल रहा था। मृतका की मां का कहना था कि प्रीति की शादी विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में अमित कुमार के साथ हुई थी। लेकिन एमएमसीएच में नर्स की नौकरी करने के दौरान वहां के कंपाउंडर छतरपुर के खोड़ी निवासी पंकज कुमार निराला पिता राम बच्चन यादव ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी।

जिसके बाद पति से तलाक दिलवाकर जून 2022 में उसके साथ मंदिर में शादी रचा ली। अंतरजातीय विवाह होने के कारण उसकी बेटी को पंकज के अलावा उसके सास, ससुर, देवर सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार प्रताड़ित कर रहे थें। कई बार उसे जहर देकर मारने का भी प्रयास किया गया। उसकी बेटी से 10 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी। जिसका प्रीति विरोध करती थी। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *