Naxli

लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत रात्रि टीपीसी के नक्सलियों ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में ग्रामीण सह ठेकेदार राम प्रसाद यादव (60वर्ष) पर जानलेवा हमला किया। नक्सलियों द्वारा उन्हें घर से अगवा कर बगल के जंगल में ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका दायां हाथ और बायां पैर टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त सूचना अनुसार सरकारी सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा हटाने की पुरानी मांग को लेकर रामप्रसाद पर हमला किया गया था। बताते चलें कि तीन महीने पहले भी टीपीसी नक्सलियों ने राम प्रसाद यादव को इसी मामले को लेकर चेतावनी देते हुए पिटाई की थी। परंतु कब्जा न हटाने के चलते नक्सलियों ने एक बार फिर उन पर हमला किया। घायल प्रसाद यादव ने कहा कि हमलावर 5-6 नक्सली थे, जिन्होंने उन्हें बंधक बनाकर जंगल में ले जाकर मारपीट की।

जब उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे भी थप्पड़ मारा गया। उन्होंने बताया कि 2023 में गांव में ही 15 लाख की लागत से तालाब का निर्माण कराया था। इसमें 5 प्रतिशत पीसी की मांगी जा रही थी। लेकिन इलाके में अब नक्सली नहीं हैं यह सोच धमकी को नजरअंदाज किया। इसी बीच अचानक उसके घर पर नक्सली पहुंचे और उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है। इधर घटना की सूचना पर हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *