लाइव पलामू न्यूज: 9 सितंबर, सोमवार को खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर को तमाम सेलेब्स और फैंस की ओर से खूब सारी बधाइयां मिल रही है। वहीं अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म की पहली झलक शेयर की है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे वाले दिन फिल्म ‘भूत बंगला का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन करेंगे। दिलचस्प बात है कि एक्टर 14 साल बाद निर्देशक के साथ फिर से जुड़े हैं। फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ”साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बंग्ला’ के फर्स्ट लुक के साथ! मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। इस ड्रीम कोलैबोरेशन को काफी समय हो गया है… इस इनक्रेडिबल जर्नी को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैजिक के लिए बने रहें!”
बताते चलें कि अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के दिन एक मोशन पोस्टर के साथ अनाउंस किया था कि वे 9 सितंबर को बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। एक्टर ने लिखा था, “गणपति बप्पा मोरया! आपके सामने आने वाली किसी स्पेशल चीज का हिंट देने के लिए आज जैसे दिन से बेहतर क्या हो सकता है? खुलासा मेरे बर्थडे के लिए सेट है। बने रहें!”
जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि एक्टर भूल भुलैया 3 या हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। अब फाइनली एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी क्लासिक क्लासिक फिल्में दी हैं। अब इस आइकॉनिक जोड़ी के कोलैबोरेशन ने हर किसी को एक बार फिर बेहद खुश कर दिया है। फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं कि वे स्क्रीन पर क्या जादू क्रिएट करने वाले हैं। बता दें कि अक्षय की अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ एक हॉरर कॉमेडी है। जिसकी 2025 में रिलीज़ होने की संभावना है।