चतरा : सोमवार को समाहरणालय सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित मुद्दों पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें CNT Act, BLR Act, The Bihar Tenants Holdings Act, JBCA, Khas Mahal सहित विभिन्न राजस्व कानूनों के प्रावधानों की विस्तृत समीक्षा की गई।

इसके साथ ही दाखिल-खारिज, खतियान-जमाबंदी, भूमि हस्तांतरण, उत्तराधिकार, वंशावली तथा राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा हुई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व मामलों में विलंब सीधे नागरिकों को प्रभावित करता है, इसलिए सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रक्रियात्मक सुधार, जवाबदेही और गुणवत्तापूर्ण सेवा की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
ये रहे उपस्थित :
कार्यक्रम में उपायुक्त कीर्तिश्री, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह सहित विभिन्न अंचल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त के चतरा आगमन पर उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री ने पौधा भेंट कर स्वागत किया।