लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां चंदवा में हुए सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप निवासी मंटू मुंडा (45 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर रात की है।
क्या है मामला:-
दरअसल, शुक्रवार की रात बालूमाथ की ओर से रही कोयला लदा हाइवा कुजरी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पलटने से कोयला लगभग तीस फीट दूर तक बिखर गया। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी और तीन छोटे बच्चे को छोड़ गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।
