गढ़वा : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत जिला गव्य विकास कार्यालय, गढ़वा द्वारा स्थानीय कार्यालय परिसर सोनपुरवा में दुधारू पशु मेला/शिविर का आयोजन किया गया। दुधारू पशु मेला में विभिन्न पशु आपूर्तिकर्ताओं द्वारा लाये गए दुधारू पशुओं को स्वयं से लाभुकों द्वारा मोलभाव कर पसन्द करते हुए क्रय किया गया, जिसका वितरण लाभुकों के बीच उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा किया गया।

उक्त पशु मेला में दो गाय की योजना के तहत 14 लाभुकों को लाभान्वित किया गया जबकि पांच गाय तथा दस गाय की योजना के तहत 1-1 लाभुक को लाभान्वित किया गया। साथ ही प्रखंड कांडी के एक लाभुक को गाय की बीमा पॉलिसी बॉन्ड तय की गई जबकि एक अन्य लाभुक का बीमा क्लेम की स्वीकृति राशि का पत्र प्रदान किया गया।
उपायुक्त द्वारा पशु मेला के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभुकों को बधाई देते हुए इस अवसर का लाभ उठाने तथा अपने दुधारु पशु का ध्यान अच्छे से रखने की बात कही गई।
उक्त पशु मेला/शिविर में जिला पशुपालन पदाधिकारी, विद्यासागर सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी गिरीश कुमार समेत गढ़वा एवं विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।