लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मेघा डेयरी दूध में पानी व केमिकल की मिलावट कर दूध बेचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान हरमप्रीत सिंह (मतेवाल,अमृतसर, पंजाब), विशाल कुमार सिंह (होटलवीर, चंदवा) व मिथिलेश यादव (भुसूर, लातेहार) के रूप में हुई है। उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू के चियांकी मेघा डायरी फॉर्म से रांची ले जाने वाले दूध के टैंकर में पानी व केमिकल मिलाकर दूध बेचा जा रहा है। जिसका सत्यापन करने के पश्चात शनिवार को चंदवा से बालूमाथ जाने वाले रास्ते के कुजरी भुसाड़ नाला के पास चंदवा पुलिस के नेतृत्व में चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, सअनि अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ के अंगरक्षक व चंदवा सेट-44 के जवान शामिल थें ने छापामारी की।
इस दौरान टीम जिसमें टैंकर में मिलावट करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दूध लदा टैंकर, पिकअप वैन व सिंटेक्स में 500 लीटर दूध एवं अन्य छोटे-छोटे केन में 70-80 लीटर दूध बरामद किया उन्होंने बताया कि डेयरी से टैंकर से दूध लेकर रांची जाने के दौरान बीच रास्ते में टैंकर से दूध निकाल कर उस टैंकर में केमिकल और पानी मिला देते थे। ये लोग यह धंधा पिछले 20 से 25 दिनों से कर रहे थें। उन्होंने बताया कि इस घटना में कई और लोग भी शामिल हैं।