गढ़वा : विगत 29 नवंबर को नगर उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत  राधा कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक को दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान  अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल करने एवं लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उनके पास से हथियार, लूटा गया सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। अपराधियों की पहचान सोनू कुमार (29 वर्ष), पिता सदन राम, निवासी बस स्टैंड काली मंदिर, थाना शक्तिनगर, जिला सोनभद्र (उप्र), राजकुमार उर्फ गोलू उर्फ गज्जू (21 वर्ष), पिता राजू राम तथा रौशन कुमार (25 वर्ष), पिता विजय राम के रुप में हुई है।

मामले में नगर उंटारी थाना कांड संख्या 184/2025, दिनांक 30.11.2025, धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए सत्येन्द्र नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधर नगर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया।

 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की सफेद अपाची मोटरसाइकिल, पिस्टल, देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, लूटा गया बैग, चाबी का गुच्छा, घटना के समय पहने कपड़े, जूते एवं मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हथियार महदेइया जेल के पास छिपाकर रखा गया था, जबकि लूटा गया बैग और चाबी रेणुकूट में फेंकी गई थी।

इस दौरान आरोपियों ने बताया कि 28 नवंबर 2025 को ज्वेलर्स की रेकी की गई थी और 29 नवंबर को घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद तीनों बंशीधर मंदिर होते हुए बाईपास के रास्ते उत्तर प्रदेश भाग गए थे। इससे पहले अपराधियों द्वारा 15 नवंबर 2025 को शक्तिनगर में एक स्वर्ण व्यवसायी से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मामला शक्तिनगर थाना में दर्ज है।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। सोनू कुमार एनडीपीएस एक्ट, राजकुमार हत्या के मामले तथा रौशन कुमार हत्या एवं अन्य संगीन मामलों में आरोपी रह चुका है।

छापेमारी दल:

सत्येन्द्र नारायण सिंह, नीरज कुमार, यशोधरा, चिरंजीवी मंडल, जितेन्द्र कुमार आजाद, उपेन्द्र कुमार, रजनी रंजन, आकाश कुमार, राहुल कुमार सिंह, अनिमेष शांतिकारी, विष्णुकांत, गुलशन कुमार गौतम, अरुण कुमार रवानी, जर्नादन राउंत, अमित प्रशांत, आदित्य कुमार नायक, श्याम बिहारी, नरेश मांझी, पवन कुमार, अमित कुमार, तकनीकी शाखा एवं विभिन्न थाना प्रभारियों की टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *