पलामू : पलामू लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 114/24 के तहत हत्या मामले में वांछित आरोपी बुधन मोची, पिता स्व. बालेश्वर मोची (ग्राम रेवारातु) के घर पुलिस ने BNS की धारा 103(1), 238(ख)3/5 के अंतर्गत कोर्ट हाज़िरी का इश्तेहार चस्पा किया। इश्तेहार के ज़रिए आरोपी को जिला न्यायालय में समर्पण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सब इंस्पेक्टर राजू मांझी व सशस्त्र बल मौजूद रहे।
