लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार कंटेनर व 149 भैसों को बरामद किया है। वहीं पशु तस्करी में संलिप्त छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान वसीम अंसारी,शमीम , सुद्दीन अंसारी,विलाल साह, सुमान वजीर के रूप में हुई है। उक्त आशय की जानकारी आईपीएस राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा कंटेनर लोहरदगा से डाल्टनगंज के रास्ते औरंगाबाद के बारुण जा रही थी। जिसके आलोक में एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए पशुओं से भरा चार कंटेनर जब्त कर लिया। छापेमारी टीम में आईपीएस राकेश सिंह के नेतृत्व में नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार , एसआई सुधीर सिंह समेत अन्य लोग शामिल थें।