गढ़वा : विगत 13 दिसंबर को जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में घर का दरवाजा तोड़कर धान कुटने की मशीन समेत अन्य सामानों की चोरी की घटना को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

गुप्तचरों की सूचना और पुराने अपराधियों के रिकॉर्ड के आधार पर विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर धंसनी मतगढ़ी से जीतू कच्छप और राजेंद्र भुइयां को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से धान कुटाई की मशीन, एक सीसीटीवी वेब कैमरा, कंबल, दरवाजे का पर्दा तथा दरवाजा तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया है।