poster war continues before elections : आगामी नवंबर या दिसंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन इससे पहले ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी में इजाफा हो गया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं और एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर वॉर भी शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में राबड़ी देवी के आवास के बाहर एनआरसी और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि तुम तो धोखेबाज हो वादा करके…
इसके साथ ही लिखा है कि एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं और वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। आगे लिखा है कि वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर पूर्व जिला पाषर्द मखदुमपुर सह सदस्य दिशा जहानाबाद संजू कोहली ने लगवाया है। इस मामले में जेडीएयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए लालू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों की संपत्ति लिखवा लिया, वो कितना बड़ा गुनहगार है। लालू परिवार ने नौकरी और राजनीति के नाम पर संपत्ति लिखवाई है।
उन्होंने मुस्लमानों को भी नहीं बख्शा, उनकी भी संपत्ति लिखवा ली। आप वक्फ बिल और एनआरसी पर बोल रहे हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भागलपुर के दंगे में विस्थापित हो गये थे। आप संपत्ति दखल करने वाले लोग हैं, आपको एनआरसी और वक्फ संशोधन बिल से क्या लेना देना। लालू जी 15 साल तक कुंडली मारकर बैठे थें। नीतीश कुमार की सरकार ने इन बेदखलों को जमीन और घर पर कब्जा दिलवाया।