लाइव पलामू न्यूज/ मेदिनीनगर: मंगलवार,10 सितंबर को झारखंड के सभी जिलो में पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इसी क्रम में पलामू में भी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मेदिनीनगर के गुरुतेग बहादुर मेमोरियल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन भी मौजूद थी ।
कार्यक्रम के दौरान आईजी नरेंद्र कुमार सिंह और एसपी रिष्मा रमेशन ने शिकायत समाधना कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो की समस्याओं से अवगत हुए और उनके समस्याओं को समाधना करने हेतु आश्वशन दिया। बता दें कि शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे ज्यादा जमीनी विवाद का मामला आया वही इसे निष्पादन हेतु आईजी नरेद्र सिंह और एसपी रिष्मा रमेशन ने एआरडीसी को कहा। वहीं कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए ।
